11 वी जिला स्तरीय योग स्पर्धा
गढ़ी मनसोवाल सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल का लगातार तीसरी वार ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा :
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने विजेताओं के मेडल तथा सर्टिफिकेट भेंट किये :
होशियारपुर 5 सितम्बर (TTT ) सूद भवन होशियारपुर में चल रहे जिला योग मुकाबले के आखिरी दिन विजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा अन्य को सर्टिफिकेट पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष तीक्ष्ण सूद द्वारा बांटे गए। उनके साथ होशियारपुर के गणमान्य सेठ रोहताश जैन, श्री अरविंद सूद प्रधान सूद सभा ,मुकेश गोयल, प्रोफेसर तरसेम महाजन,पूजा महाजन, सुधीर गुप्ता, मनोज मल्होत्रा, निमिता मल्होत्रा, प्रोफेसर आशीष सरीन, सुरिंदर अग्रवाल अध्यक्ष शक्ति मंदिर, रमेश ओबेरॉय, अखिलेश सूद, हरजीत सिंह, संदीप सैनी होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स, भारत भूषण सूद, नवल किशोर, अविनाश सूद,विपन सूद, राहुल तलवाड़ , आशीष सूद, विजय कुमार, जिला भाजपा महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्विनी गैंद व श्री शांति स्वरूप आदि भी उपस्थित थे। इस स्पर्धा में एम.बी.बी.जी.आर.जी.सी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मानसोवाल को ओवरऑल ट्रॉफी, एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल को दूसरा स्थान तथा योग सेवा आश्रम नारायण नगर को तीसरा स्थान मिला। मानसोवाल स्कूल के बच्चों ने लगातार तीसरी वार ट्रॉफी जीत कर अपना वचर्स्व कायम रखा। मानसोवाल स्कूल के बच्चों को पांच स्वर्ण, चार चांदी तथा दो कांस्य, एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल को चार स्वर्ण, तीन चांदी तथा तीन कांस्य,योग सेवा आश्रम नारायण नगर को चार स्वर्ण, तीन चांदी तथा एक कांस्य, दून पब्लिक स्कूल को एक स्वर्ण, एक कांस्य, सेंट फरीद पब्लिक हाई स्कूल को एक कांस्य, एस.डी.पब्लिक स्कूल गीता भवन को एक कांस्य, सरकारी हाई स्कूल आदमवाल को एक चांदी, सरकारी हाई स्कूल शेरगढ़ को एक स्वर्ण, एक चांदी, एस.ए. वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल को एक कांस्य,रेयात बहारा इंटरनेशनल स्कूल को एक चांदी, एस.डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनक मंडी को एक कांस्य, वी. वी.बी.आई.एस.सी.आई.एस, साधु आश्रम दो स्वर्ण पदक मिले। इस मौके पर श्री सूद ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रतिभगिता सर्टिफिकेट व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इन सभी स्कूलों के प्रिंसिपल या उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। श्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। उन्होंने कहा कि जिला योग एसोसिएशन का उद्देश्य है कि भावी पीढ़ी को योग के माध्यम से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर स्वस्थ बनाना है,जो की एक अति उत्तम कार्य है। उन्होंने सभी सहभागियों तथा अतिथियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर योग एसोसिएशन के पदाधिकारी राम देव यादव, अनिल कुमार सूद, संजीव शर्मा, चन्दर बाला शर्मा, शक्ति शर्मा, अक्षय, अनीता जैसवाल,राजविंदर कौर,मोहिंदर सिंह, अंशिका जैन, गुरमन सिंह, चन्दर बैंस, विशाल कुमार,कर्मवीर जैसवाल, राजप्रीत, अरमान शर्मा भी उपस्थित थे।