नितिन गडकरी बोले- हिमाचल में 20 हजार करोड़ से बनाई जा रहीं सुरंगें, 28 रोपवे भी बनेंगे
हिमाचल,( GBC UPDATE ): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। नितिन गडकरी ने कहा कि 60 साल कांग्रेस को भारत की जनता ने सरकार चलाने का माैका दिया। गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई। गडकरी ने कहा कि मुझे याद आता है कि वर्ष 1995-2000 में वह महाराष्ट्र में मंत्री थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दिल्ली बुलाया और आदेश दिया कि आप ने शहर में तो काम किया है पर गांव को जोड़ने वाली योजना तैयार कीजिए
नितिन गडकरी बोले- हिमाचल में 20 हजार करोड़ से बनाई जा रहीं सुरंगें, 28 रोपवे भी बनेंगे
Date: