फ्रांस की विपक्षी नेता मरीन ली पेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगी, भ्रष्टाचार मामले में दोषी साबित

Date:

(TTT)फ्रांस की एक अदालत ने सोमवार को दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ की लीडर मरीन ली पेन को चार साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद ली पेन 2027 के चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।ली पेन के अलावा उनकी नेशनल रैली (RN) पार्टी के 8 और नेताओं को दोषी ठहराया गया गया है। इन लोगों पर यूरोपीय संसद में फर्जी नौकरी घोटाले में पब्लिक फंड का गबन करने का आरोप है।कोर्ट ने माना की इन लोगों यूरोपीय संसद के फंड का फायदा उठाकर ऐसे सहायकों को नियुक्त किया जो हकीकत में पार्टी के लिए काम कर रहे थे।मरीन ली पेन फ्रांस को राष्ट्रपति मैक्रों का मुखर विरोधी माना जाता है। फ्रांस में पेन की पहचान एक कट्टर राष्ट्रवादी और प्रवासी विरोधी की है। अपने आक्रामक भाषणों से पेन ने युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की है। पेन फिलहाल नेशनल असेंबली की मेंबर हैं।

उनके पिता जिन मैरी ले पेन भी फ्रांस के बड़े दक्षिण-पंथी नेता थे। कई साल तक बतौर वकील काम करने के बाद 2011 में पेन अपने पिता की बनाई राइट विंग विपक्षी पार्टी ‘नेशनल फ्रंट’ में आ गईं। जल्द ही पार्टी में उनका कद बढ़ने लगा। प्रवासी और मुसलमान विरोधी नजरिया उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला। हालांकि पेन अपने पिता के मुकाबले उदारवादी मानी जाती हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान को हर घर तक पहुंचाएगी नशा मुक्ति यात्रा: आशिका जैन

- डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी की अध्यक्षता में सिविल...