आतंकवाद पीड़ितों के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेजों में चार सीटें आरक्षितः डिप्टी कमिश्नर

Date:

आतंकवाद पीड़ितों के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेजों में चार सीटें आरक्षितः डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 10 सितंबर(TTT)भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओऱ से अकादमिक सत्र 2024-25 के दौरान केंद्रीय पूल से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एम.बी.बी.एस की चार सीटें सभी राज्यों के आतंकवाद प्रभावित आम नागरिकों की श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि ये सीटें जिन मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों में निर्धारित की गई हैं, उनमें गया (बिहार) के ए.एन मगध मेडिकल कॉलेज में एक, मुंबई (महाराष्ट्र) के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में एक और रायपुर (छत्तीसगढ़) के जे.एन.एम मेडिकल कॉलेज में दो सीटें आरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आतंकवाद से प्रभावित परिवारों के बच्चे, जो एम.बी.बी.एस के लिए आवश्यक योग्यताएं रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा मेडिकल विषयों में सामान्य श्रेणी में 50 प्रतिशत और एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. के लिए 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। उम्मीदवार के नीट पेपर में सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत और एस.सी., एस.टी., और ओ.बी.सी. के लिए 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

डिप्टी कमिश्रन ने कहा कि इसके योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर से पहले अपना आवेदन पत्र राजीव कुमार, अंडर सेक्रेटरी (सी.टी-2), कमरा नंबर 81, सी.टी.सी.आर डिवीजन, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आवेदन और संबंधित दस्तावेज स्कैन करके rajeev.kumar67@nic.in पर मेल किए जा सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...

फार्माविज़न (एबीवीपी) होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी

फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा "स्वामी विवेकानंद का जीवन" विषय...

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...