भारतीय सेना पर दिए बयान के लिए पूर्व सीएम चन्नी देश से माफी मांगे: रमन घई

Date:

भारतीय सेना पर दिए बयान के लिए पूर्व सीएम चन्नी देश से माफी मांगे: रमन घई

-माफी न मांगने पर यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब चन्नी के खिलाफ करेगी प्रदर्शनः डा. पंकज शर्मा

होशियारपुर(बजरंगी पांडेय): यूथ सिटिजन कौंसल पंजाब की मीटिंग जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग में कौँसिल द्वारा जालंधर से कांग्रेसी प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा जम्मू-कश्मीर के जिले पूंछ में आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच हुए मुकाबले पर आपत्तिजनक बयान देने की कड़ी निंदा की गई। डा. घई ने कहा कि कांग्रेसी नेता चन्नी का मानसिक संतुलन खो चुका हैं तथा कांग्रेस ने जिस तरह देश को कमजोर करने का काम किया, उसी कड़ी में चन्नी जैसे नेता एसे घटिया बयान दे रहे हैं, जो आतंकवादी मुकाबले को एक चुनावी स्टंट बताते हैं। डा. घई ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि भारत के लोगों ने 60 साल से ज्यादा समय देश का नेतृत्व कांग्रेस को दिया तथा कांग्रेस नेताओं ने अपनी कमजोर मानसिकता का परिचय देते हुए इन सालों में देश को कमजोर ही किया। उन्होंने कहा कि चन्नी जैसे नेता राजनीति के नाम पर एक कलंक हैं जोकि अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए किसी हद तक भी गिर सकते हैं। डा. घई ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सीएम व जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी अपने इस सेना पर दिए इस घटिया बयान के लिए देश व सेना से माफी मांगे, नहीं तो यूथ सिटिजन कौंसिल पंजाब के साथ–साथ पूरे पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध करते हुए इनके घटिया सोच वाले चेहरे देश के सामने उजागर करेगी। डा. घई ने पंजाब व देश की जनता से आह्वान किया कि वह आने वाले चुनावों में एसी देश विरोधी ताकतों को आगे आने से रोकें ताकि देश की एकता एवं अखंडता बनी रहे। इस अवसर पर कौंसिल के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि देश के विरुद्ध बयान देकर चंद वोटों की खातिर कांग्रेसी नेताओं में होड लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज गांधी परिवार की अगुवाई में जिस तरह कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के लिए काम कर रही हैं उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं। उन्होंने कहा कि चन्नी जैसे नेता का देश की सेना के प्रति ऐसा आपत्तिजनक बयान देना अति निंदनीय हैं तथा य़ूथ सिटीजन कौँसिल पंजाब इसका कड़ा विरोध करेगी। इस अवसर पर मनोज शर्मा, मोहित संधू, अश्वनी ओहरी, लक्की ठाकूर, नीरज शर्मा, डा. राजकुमार सैनी, डा. वशिष्ठ कुमार, रमनीश घई, जसवीर सिंह, मिंटू मोना, विकास कुमार, करनैल सिंह, करन कुमार, मयंक शर्मा, दलजीत सिंह, सुनील शर्मा, सलीम, अमन रावत, जगदीप, मयंक, गर्वदीप आदि कौंसिल कार्याकताओं ने कांग्रेसी नेता चन्नी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...