वन एवं जंगली जीव सुरक्षा विभाग, पंजाब में नशाखोरी और इसके उपचार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
होशियारपुर, 29 मार्च (बजरंगी पांडे): श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिश्नर कम चेयर पर्सन और डा. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिश्नर एवं सदस्य सचिव जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार पंजाब वन गार्ड सिखलाई स्कूल, होशियारपुर में स. सतनाम सिंह आई.एफ.एस वनपाल (खोज एवं सिखलाई) लाडोवाल लुधियाना सर्कल, श्री राजेश कुमार आई.एफ.एस. डिविजिनल वन अधिकारी की योग्य अध्यक्षता में और स. गुरदीप सिंह वन रेंज अधिकारी कोर्स इंचार्ज की उपस्थिति में 56वें वन गार्ड सिखलाई कोर्स के दौरान नशाखोरी, इसके कारणों और इसके उपचार पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, होशियारपुर के अर्बन सिविल डिस्पेंसरी नहर कॉलोनी से डॉ. रोहित बरुटा मैडिकल अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए।