श्रीखंड मे यात्रा में पहली बार श्रद्धालुओं को जूट की पूल्हों का इंतजाम ,जूट की पूल्हें पहनेंगे यात्री
(TTT)उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड यात्रा को मात्र एक दिन शेष बचा है। 14 जुलाई से यात्रा शुरू होगी। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां जिला प्रशासन ने बेहतरीन प्रावधान किया है, वहीं आज तक की यात्राओं में पहली बार श्रद्धालुओं को जूट की पूल्हों का इंतजाम किया गया है। यह श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा। श्रीखंड महादेव की ऊंचाई 18570 फुट की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला परिषद कुल्लू ने ये प्रबंध किए हैं
श्रीखंड मे यात्रा में पहली बार श्रद्धालुओं को जूट की पूल्हों का इंतजाम ,जूट की पूल्हें पहनेंगे यात्री
Date: