होशियारपुर, 08 फरवरी (बजरंगी पांडे): कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत लगाए गए कैंपों का प्रदेश वासियों को बहुत लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक इन कैंपों के माध्यम से जहां सरकारी सेवाओं का लाभ ले रहा है वहीं उनकी शिकायतों का भी निपटारा हो रहा है।
वे आज होशियारपुर के गुरुद्वारा टिब्बा साहिब में वार्ड नंबर 23 व 25, सरकारी स्कूल बसी गुलाम हुसैन व कम्यूनिटी सैंटर नवी आबादी बसी गुलाम हुसैन में लगे कैंपों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे जब कैंपों में पहुंचते हैं तो प्रदेश वासी मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जता रहे हैं क्योंकि इन कैंपों के माध्यम से प्रदेश वासियों के लंबित पड़े मामले तुरंत हल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार लोगों तक ऐसी सुविधा पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि आज इन कैंपों का तीसरा दिन है और पंजाब सरकार रोजना इन कैंपों की समीक्षा कर रही है ताकि लोगों को आने वाली असुविधाओं का निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन होशियारपुर दिन-रात लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।
उन्होंने कहा कि कैंपों का क्रम इसी तरह जारी रहेगा और अलग-अलग विभाग लोगों की समस्याओं का निपटारा करते रहेंगे। इस मौके पर पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची, नरवीर नंदी, एडवोकेट अमरजोत सैनी, राजन सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।