खाद्य आपूर्ति विभाग फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के बारे में दे रहा जानकारी

Date:

कुपोषण- अनीमिया को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान किया आरंभ

खाद्य आपूर्ति विभाग फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के बारे में दे रहा जानकारी

एंकर – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कुपोषण और अनीमिया के खिलाफ लड़ने के लिए फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान आरंभ किया है।

(TTT) जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग पुरूषोतम ने देते बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत फोर्टिफाइड चावल, गेहूं आटा, खाद्य तेल एवं नमक राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है,उन्होंने बताया की नमक की फोर्टिफिकेशन आयोडीन और आयरन मिलाकर की जा रही है एवं आयरन अनीमिया से रक्षा करता है,आयोडीन मस्तिष्क के विकास में सहायक होता है तथा घेंघारोग से बचाता है,खाद्य तेल की फोर्टिफिकेशन विटामिन आई को मिलाकर की जा रही है, विटामिन के हडिइयों को मजबूती देता है एव विटामिन आई ऑंखों में होने वाली रतोंधी से रक्षा करता है।
उन्होंने कहा कि गेहूूं आटा की फोर्टिफिकेशन आयरन, फॉलिक एसिड और विटामिन 12मिलाकर की जा रही है,आयरन अनीमिया से रक्षा करता है,विटामिन 12 मस्तिष्क की कार्य क्षमता को बढा़ता है एवं फॉलिक एसिड खून की कमी से रक्षा करता है,सरकार द्वारा आंगनबाड़ी, मध्याहन भोजन तथा PDS के तहत फोर्टिफाइड़ चावल का आबंटन किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्व है कि नागरकिों को पौष्टिक भोजन मिल सके |

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...