हिमाचल के उदयपुर में मॉनसून से पहले फ्लैश फ्लड, बस, गाड़ियां और लोग फंसे
(TTT)हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) की एंट्री से पहले ही मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां लाहौल घाटी के उदयपुर में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) आया है. हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन उदयपुर को तांदी से जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है. फिलहाल, बीआरओ की मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई है. वहीं, मार्ग बंद होने से बड़ी संख्या में गाड़ियां और एचआरटीसी की बस फंस गई हैलाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के आपदा प्रबंधन केंद्र ने मामले की पुष्टि की है.