
आरा मशीन में सुलगी लपटें, अचानक भडक़ी आग से 50 लाख का नुकसान
(TTT)
विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन नगरोटा सूरियां के समीप ठाकुर टिंबर आरा मशीन गलुआ में लगी आग के कारण 50 लाख का नुकसान हो गया तथा लोगों ने बड़ी सूझबूझ व हिम्मत से साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया। अगर साथ लगते घरों में आग पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग की टीमों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बार-बार साथ लगती खड्ड से पानी भरकर लाना पड़ रहा था। प्राप्त जानकारी अनुसार गलुआ के लोग शनिवार सुबह उठे तो ठाकुर टिंबर आरा मशीन में आग लगी हुई थी। ।

