ट्रिपल ‘ एम ‘इंस्टीट्यूट के पांच विद्यार्थियों को मिलेगा देश के एम्स कॉलेज में दाखिला, नीट के परीक्षा में 40 के करीब बच्चों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
होशियारपुर 14 जून ( ): शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान, डॉक्टर और इंजीनियर के नर्सरी कहें जाने वाले ट्रिपल एम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस में दाखिला लेने के लिए आयोजित किए गए नीट के परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 के करीब बच्चों ने परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है जो की देश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर एम.बी.बी.एस करके डॉक्टर बन सकेंगे। ट्रिपल एम इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनोज कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें से पांच विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स में दाखिला ले पाएंगे जहां की एम.बी.बी.एस के पांच वर्षों की फ़ीस लगभग पांच हजार रुपए लगभग है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वो देश भर में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। मोहनीश मौर्य 720 में से 696, गुरमेहर सिंह 690, जंग बहादुर सिंह 651, रॉयल दादरा 605,आरजू शर्मा 570, आयुष 568, अरशीन सिंह 563, कीर्ति 559, प्रतीक जैन 550, अगमदीप 536, सचिन 532, अवीन सिंह 521, बबनप्रीत 515, नेहा भारद्वाज 497, लवप्रीत 492, नेहा भाटिया 478, कनुप्रिया 464, हर्ष तब्याल 461, हरमनजीत कौर 450, हर्षप्रीत कौर 421, नितिका 410, उर्वी कौशल 410, लिवलीन कौर 404, गुरशरण कौर 402, खुशी ठाकुर 400, दृष्टि खन्ना 400, रोहन 389, आस्था 385, अंकित सिंह 383, नितिका परपग्गा 370, दमनजीत कौर 365, रोहित कुमार 350, हर्षबीर सिंह 341, सिमरन हीर 341, अमन 341, जशमन सिंह 85% , प्रभगुण वीर सिंह और नंदिनी पी डब्लू डी में सिलेक्ट हुए है ।