कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले में पांच धूनी 41 दिवसीय तपस्या निरंतर जारी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लंगेरी रोड माहिल पुर में ब्रह्मलीन 108 संत बाबा चरन दास जी धूने वाले (गुरु जी) के आशीर्वाद सदका माजूदा महंत हरी दास जी के नेतृत्व उनके प्रिय शिष्य सर्वेश्वर दास और रामेश्वर दास जी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 41 दिवसीय पांच धूनी तपस्या 29 अप्रैल को शुरू की गई थी जो रोजाना बाद दुपहर 12 बजे 1 बजे तक की जाती है निरंतर चल रही है महंत हरी दास जी ने बताया के इस अवसर रोजाना संगतें आकर अपनी हाजरी लगवाती है और महापुर्षों का आशीर्वाद प्राप्त करती है इस अवसर पर बलजीत दास और अन्य संगतें उपस्थित थी |
कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले में पांच धूनी 41 दिवसीय तपस्या निरंतर जारी
Date: