फिट बाइकर क्लब ने हमेशा रचनात्मक भूमिका निभाई है – अमृत सागर मित्तल साइक्लोथॉन की टी-शर्ट रिलीज, 1 नवंबर से दी जाएंगी
होशियारपुर।(TTT) फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा 10 नवंबर 2024 को आयोजित किए जा रहे सचदेवा स्टॉक्स साइक्लोथॉन सीजन-4 में प्रतिभागियों को दी जाने वाली टी-शर्ट का विमोचन आज क्लब अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा के नेतृत्व में सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल द्वारा किया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि सोनालिका ग्रुप इस साइक्लोथॉन की सफलता में फिट बाइकर क्लब का पूरा समर्थन करेगा। अमृत सागर मित्तल ने कहा कि फिट बाइकर क्लब हमेशा समाज में रचनात्मक भूमिका निभा रहा है और साइक्लोथॉन के आयोजन से होशियारपुर को देश-विदेश में एक नई पहचान मिलेगी। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक चलेगी और फिर 1 नवंबर से बुलावाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक्स के हेड ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को टी-शर्ट दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह साइक्लोथॉन इतिहास रचने जा रहा है जिससे होशियारपुर का नाम पूरे देश में चमकेगा। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन को कवर करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की टीम आ रही है और 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से 7.15 बजे तक बुलावाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक्स कार्यालय में टी-शर्ट भी दी जाएंगी और 7.30 बजे वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर उत्तम सिंह साबी, दौलत सिंह, सौरव शर्मा, तरलोचन सिंह, संजीव सोहल आदि भी उपस्थित थे।
कैप्शन-अमृत सागर मित्तल के साथ परमजीत सचदेवा साइक्लोथान की टी-शर्ट रिलीज करते हुए।