टाहलीवाल में तेल से भरा टैंकर पलटने से लगी आग, एक की मौ.त, 5 घायल
(TTT)टाहलीवाल में रविवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। यहां तेल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया। टाहलीवाल-अमराली मार्ग की गहरी उतराई से अचानक अनियंत्रित हुआ टैंकर पलटने के बाद 50 मीटर दूरी तक रेंगता गया और टाहलीवाल-ललड़ी मुख्य चौक के पास जाकर टैंकर में भरे तेल से ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार सुभाष चंद पुत्र भजना राम, निवासी धग, तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब की मौत हो गई। वह काफी समय से टाहलीवाल के एक उद्योग में काम कर रहा था और मौजूदा में टाहलीवाल में ही रह रहा था। टैंकर ब्लास्ट होने से करीब 13 दुकानों को आग लगने से काफी नुक्सान पहुंचा है और सड़क किनारे खड़ी 3 कारों व 4 दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। निक्कू नंगल निवासी युवक नरेंद्र सिंह बताया कि वह किसी काम से टाहलीवाल आया था। जैसे ही टाहलीवाल-ललड़ी मुख्य चौक के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक टैंकर रेंगते हुए तेजी से आ रहा है उसने अपनी बाइक वहीं फैंकी और टाहलीवाल के लोकमित्र केंद्र की ओर भागकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि टैंकर पलटते ही टैंकर में आग भड़क गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6Aarbs36xEA?si=dfnU6ALSH6RS0SRo” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>