हिमाचल की छह समेत देश की 61 छावनियों के सिविल क्षेत्र को स्थानीय निकायों में मिलने की अंतिम प्रक्रिया शुरू
(TTT)हिमाचल की छह समेत देश की 61 छावनियों के सिविल क्षेत्र को स्थानीय निकायों में मिलने की अंतिम प्रक्रिया शुरू है। लोकसभा चुनाव के चलते सिविल क्षेत्रों को छावनियों से बाहर करने की प्रक्रिया पहले रुक गई थी। सिविल क्षेत्र स्थानीय निकाय में मिलने के बाद लोग सरकार की सारी सुविधाओं को लाभ उठा ले सकेंगे। वहीं, मकान के नक्शों समेत बिजली-पानी के कनेक्शन लेने में भी आसानी होगी।
हिमाचल की छह समेत देश की 61 छावनियों के सिविल क्षेत्र को स्थानीय निकायों में मिलने की अंतिम प्रक्रिया शुरू
Date: