
होशिअरपुर (15 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि इस बात में कोई शक नहीं कि कांग्रेस के नेता तथा विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बिना किसी आधार के बयानबाजी की थी कि 32 ग्रनेड और पंजाब में फूटेगे , परन्तु मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बाजवा के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाना बाजवा के बयान से भी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी कारवाई करके भगवंत मान विरोधीयों का मुंह बंद करने की कोशिश कर रहे हैं, दरासल जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई हैं अब तक थानों, मन्दिरों समेत आतंकियों द्वारा 18 ग्रनेड फेंके जा चुके हैं, गैंगस्टरों तथा अपराधियों के होंसले बहुत बुलंद हो चुके हैं, नित प्रति हत्याएं, लूटपाट, चोरी, फिरौतियाँ व सुपारी देने की घटनाओं से पंजाब के लोग सहमे हुए हैं। सरकार पंजाब में कानून व्यवस्था कायम रख सकने में बुरी रह फेल हुई हैं। आतंकवादी तथा देश को तोड़ने वाली ताकतें दिन व दिन पंजाब में अपना प्रभाव बढ़ा रही है। आम आदमी पार्टी सरकार कानून व्यवस्था को संभालने की और ध्यान ना देकर झूठमूठ के प्रचार के जरिए अपनी पीठ थपथपा रही हैं। ऐसी स्थिति में भगवंत मान द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाए व विरोधी दल के नेताओं द्वारा उठाए गए, मुद्दों पर ध्यान देने की बजाए उन्ही पर यदि पर्चा दर्ज कराते हैं तो यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत जैसा हैं। पंजाब के लोगों को बाजवा पर एफ.आई.आर नहीं चाहिए उन्हें तो अपराधियों पर लगाम कसने वाली सख्त कारवाई चाहिए।

