छठी के बच्चों में लड़ाई, कैंची से किए कई वार, स्कूल प्रबंधन पर अस्पताल न ले जाने का आरोप

Date:

छठी के बच्चों में लड़ाई, कैंची से किए कई वार, स्कूल प्रबंधन पर अस्पताल न ले जाने का आरोप

(TTT)झारखंड के रांची में प्रतिष्ठित कैराली स्कूल में दो बच्चों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद एक छात्र ने ताबड़तोड़ कैंची से वार कर दिया. इससे वह बेहद ही गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित छात्र के परिजन का आरोप है कि फर्स्ट एड के बाद 40 मिनट तक स्कूल ने बच्चे को अस्पताल नहीं भेजा था. वे खुद घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए और इलाज कराया.

छात्र के परिजन ने बताया कि स्कूल में क्लास रूम के अंदर सारे बच्चों के समक्ष यह घटना घटी है, जिसमें आरोपी छात्र ने हमारे बच्चे पर पीछे से कैंची से हमला कर सिर में मारा. इस दौरान अपने को बचाने में बच्चे के हाथों में भी गंभीर जख्म हो गए. घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से छात्र को हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया. मैं खुद बच्चे को बाइक पर बैठाकर हॉस्पिटल ले गया.

वहीं, झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना को लेकर ईमेल के माध्यम से रांची के उपयुक्त और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा है. उनसे इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. साथ ही झारखंड अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
आरोपी छात्र को किया गया सस्पेंड’
झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा है कि स्कूल के दबाव और नकारात्मक रवैया के कारण अभिभावक हताश और निराश हैं. मगर, अभिभावक संघ इस पूरे घटना को लेकर चुपचाप नहीं बैठने वाली है. उनकी मांग है की दोषी छात्र को स्कूल से निकाल दिया जाए. हालांकि, उसे सिर्फ सस्पेंड किया गया है. इसको लेकर पीड़ित के माता-पिता नाखुश हैं.
मामले में प्रिंसिपल ने कही ये बात
मामले में कैराली स्कूल के प्रिंसिपल राजेश पिल्लई ने बताया की घटना को स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. उचित करवाई की जाएगी. डीसी रांची राहुल सिन्हा के निर्देश पर डीईओ मामले की जांच करेंगे. जांच के बाद बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...