होशियारपुर में किसानों को फसल की सिंचाई के लिए नहीं आने दी जाएगी पानी की कमीः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ने गांव थथलां में 55 लाख रुपए की लागत से बने सिंचाई ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
होशियारपुर, 8 जुलाईः(TTT) कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जिला होशियारपुर में लगातार सिंचाई टयूबवेल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की सोच है कि प्रदेश के किसानों को खेती संबंधी किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। वे आज गांव थथलां में करीब 55 लाख रुपए की लागत से तैयार सिंचाई ट्यूबवेल का उद्घाटन करने के दौरान गांव वासियों को संबिधत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव में लंबे समय में सिंचाई ट्यूबवेल की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है, जिससे गांव के छोटे किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन भी डाली गई है, जिससे करीब 100 एकड़ भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फसल की सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाना मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके लिए सरकार लगाकार प्रयासरत है। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने इस दौरान जल स्त्रोत विभाग के अधिकारियों को और मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर राजन, बिंदा, एस.डी.ओ हरदीप सिंह, गांव के सरपंच, पंच व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
होशियारपुर में किसानों को फसल की सिंचाई के लिए नहीं आने दी जाएगी पानी की कमीः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ने गांव थथलां में 55 लाख रुपए की लागत से बने सिंचाई ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
Date: