किसानों ने रोका दिल्ली मार्च, दलित प्रेरणा स्थल में डाला डेरा, बैरिकेडिंग हटी
(TTT)किसानों के दिल्ली कूच के एलान के साथ ही बॉर्डरों पर भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी किसान महामाया फ्लाइओवर के एकजुट हो गए हैं। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर भी पुलिस तैनात है। पुलिस कमीश्नर कानून-व्यवस्था, नोएडा शिवहरि मीणा का कहना है कि हम लगातार किसान नेताओं से बातचीत कर रहे थे। किसानों ने अधिकारियों को अपनी मांगें बताई हैं और अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया है। ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य स्थिति में लौट आई है|हर भर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है। दिल्ली से नोएडा, नोएडा से ग्रेटर नोएडा और दिल्ली जाने वाले लोगों को कई-कई घंटों जाम ले झूझना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वह करीब 4-4 घंटों से इस जाम में सिर्फ गोल-गोल घूम रहे हैं। सुबह से ही यही हालत पूरे शहर की बनी रही है। लगातार जाम से लोग जूझ रहे हैं। फिलहाल किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।