
चंडीगढ़ में फर्नीचर मार्केट के पास शहर में एंटर करने की कोशिश कर रहे 50 से 60 किसानों के दल को मोहाली पुलिस ने हिरासत में लिया है|ये सभी किसान रोपड़ और अलग-अलग जगह से यहां पर पहुंचे थे और चंडीगढ़ में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे|पंजाब के मानसा में संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से चंडीगढ़ में लगने वाले मोर्चे मैं शामिल होने के लिए किसान रवाना हो रहे थे| हालांकि, पंजाब पुलिस ने सभी किसानों को गांव डेपाई में नाका लगाकर रोक लिया और जहां पर बड़ी सख्या में पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है| दूसरी ओर किसानों का कहना है कि वह हर हलत में चंडीगढ़ जाएंगे.
