टॉपर हुतांश शर्मा ने प्राप्त किए 99.49 परसेंटाइल, माता पिता सहित अध्यापकों को दिया सफ़लता का श्रेय
डॉक्टर व इंजीनियर की नर्सरी कहे जाने वाले शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ट्रिपल ” एम” ने एक बार फिर से दोहराया इतिहास,दबदबा रखा कायम
40 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राप्त किया अव्वल दर्जे का परसेंटाइल
होशियारपुर 13 फरवरी (बजरंगी पांडेय): नैशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जे. ई. ई (मेन ) की परीक्षा परिणाम में डॉक्टर व इंजीनियर की नर्सरी कहे जाने वाले ट्रिपल एम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए पुरे जिले को गौरवान्वित किए है। जे. ई.ई (मेन) की परीक्षा में हुतांश शर्मा ने 99.49 परसेंटाइल हासिल पहला स्थान हासिल किए और उनके साथ अर्शवीर कौर 98.6,आर्यन दुग्गल 98.58,ऋषित ग्रोवर 97.7, प्रीतपाल सिंह 97.6,शिवांश शर्मा 97,हरिदेश 96.84,नवदीप जैन 96.76,वंशिश चतुर्वेदी 95.45,अनुभव शर्मा 95,अरमान 95,सुरभि 93.98,इंदरप्रीत 93.28,गुरलीन कौर 91.8,हरलीन कौर 91.64,विजयपाल सिंह 91.46,गगनदीप 91,वंश कौशल 91,जयदीप 89.5,संतुष्टि शर्मा 88.42,अंश राणा 87,जोबनप्रीत 87,तनवीर चौहान 87,वंशिष जसूजा 86,मेहताब सिंह 85.92,मेहर आहूज 85.82,जीवेश 85,मनस्वी 85.31,अवनिंद्र सिंह 84.78,जशनप्रीत थिंड 84.6,आदित्य सैनी 84,कनिका शर्मा 83.9,आकाशदीप सिंह 83,गुरशोबित सिंह 82,अनिकेत 82,परिषा 81,हरलीन कौर 81,दीक्षित शर्मा 81,गगनदीप 80,तनीषा विरला ने परसेंटाइल अंक प्राप्त किए।इस मौके पर ट्रिपल एम के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनोज कपूर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर प्रो. मनोज कपूर के साथ,प्रो. सुरेश कुमार शर्मा,प्रो. नवदीप कपूर, प्रो. कश्मीर सिंह, प्रो.विपन शर्मा, प्रो. अमित महाजन आदि मौजूद थे।