स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या: व्योम भारद्वाज

Date:

होशियारपुर, 08 फरवरी (बजरंगी पांडे): सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन्हें सरकारी कार्यालयों में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा व किसी भी पारिवारिक सदस्य को मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में की गई बैठक के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मुश्किलें सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां पिछली बैठक में किए गए फैसलों की समीक्षा की वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करें।

सहायक कमिश्नर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जिला प्रशासन के लिए सम्मानीय है व किसी भी पारिवारिक सदस्य को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुश्किल सामने आती है तो तुरंत प्रशासन के ध्यान में लाया जाए। उन्होंने विभाग के प्रमुखों को हिदायत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों को कार्यालयों में पूरा मान-सम्मान दिया जाए व मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करना यकीनी बनाया जाए।

इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने मुख्य मंत्री पंजाब के नाम का मांग पत्र भी सहायक कमिश्नर को सौंपा।
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों में प्रधान अवतार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, मुल्तान सिंह, दिलजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, रमेश चंद, गुरदीप सिंह, तरसेम कौर, हरभजन कौर, गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह, दलजीत सिंह, बिपन कुमार, परमिंदर सिंह चीमा, कुलवंत सिंह, नरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...