
5 वर्ष के लिए किए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

(TTT) रोटरी आई बैंक के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी संजीव अरोड़ा एवं डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजूकेशन के प्रिंसिपल डा. विधि भल्ला के नेतृत्व में कॉलेज के कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नेत्रदान के प्रति जागरूक करने संबंधी सहमति पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस सहमति पत्र का उद्देश्य दोनों पक्षों द्वारा लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना है व समय-समय पर नेत्रदान के प्रति सेमिनार लगाए जायेंगे ता जो लोगों को नेत्र दान के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा सके । श्री अरोड़ा ने कहा कि दोनों पक्ष आंखों की बीमारियों और उनके उपचार के शोध संबंधी कार्यों को हमेशा प्रोत्साहित करेंगे व दोनों पक्ष नेत्रदान के कार्यों में संलग्न नेत्र बैंकों और समाजिक संस्थाओं को पूर्ण सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
बैठक के दौरान प्रिंसिपल डा. विधी भल्ला ने कहा कि नेत्रदान संबंधी कार्य कर रही राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्थाओं से भी तालमेल किया जाएगा और उनसे आंखों के शोध पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा और डा. विधि भल्ला ने कहा कि कॉलेज के प्रांगण में नेत्रदान संबंधी जो कोई कार्यक्रम किया जायेगा उसमें रोटरी आई बैंक पूर्ण सहयोग करेगा और डा. विधि भल्ला ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सहमती पत्र में संशोधन भी किया जा सकता है और अगर दोनों पक्षों में किसी बात पर कोई आपत्ति होगी तो वह 6 माह का नोटिस देकर सहमती पत्र को रद्द भी किया जा सकता है। इस सहमति पत्र की अवधि 5 वर्ष के लिए होगी । इस मौके पर चेयरमैन जे.बी.वहल ने नेत्रदान संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की व विश्वास दिलाया की सहमति पत्र के अनुसार ही नेत्रदान संबंधी कार्य किए जाएंगे, जिसका लाभ विशेष तौर पर अंधेरी जिंदगी जी रहे लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन जे.बी.वहल , मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, डा. मोनिका भी उपस्थित थी।

