डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज में नेत्रदान कैंप का आयोजन

Date:

( नेत्रदान का प्रण करने वाले 46 छात्रों को किया सम्मानित )

रोटरी आई बैंक के चेयरमैन तथा मुख्य अतिथि श्री.जे.बी.बहल जी ने कहा कि सोसायटी का गठन पंजाब से कॉर्नियल अंधता को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया था, जो अब पड़ोसी राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली तक फैल चुका है तथा नेत्र संग्रह, संरक्षण और प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को साझा किया है। इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के प्रधान तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री.संजीव अरोड़ा ने रोटरी क्लब के इतिहास तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा नेत्रहीन मनुष्यों के जीवन में नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डाला I इस अवसर पर नेत्रदान का प्रण करने वाले एम.एड. तथा बी.एड. के 46 छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया I

कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने इस अवसर पर नेत्रदान करने वाले छात्रों तथा अध्यापकों की प्रशंसा की I साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समस्त विश्व में बहुत लोग ऐसे हैं जो कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित हैं जिसका समाधान नेत्रदान से ही हो सकता है, इसलिए हमें इसके प्रति जागरूकता फैलाकर किसी नेत्रविहीन व्यक्ति के जीवन में नयी रौशनी लाने का प्रयास करना चाहिए I सचिव श्री. आर.एम.भल्ला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान करना एक महादान है तथा सभी को नेत्रदान के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी दान करने के लिए प्रेरित किया I

कॉलेज में मनाये जा रहे अंधता निवारण सप्ताह में ब्लाइंड फोल्ड चैलेंज के अंतर्गत विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताएं करवाई गयी जिसमें छात्रों ने अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर हिस्सा लिया I ब्लाइंडफोल्ड ईटिंग चैलेंज में विनीता प्रथम, भावना द्वितीय, राजदीप सैनी तृतीय और ब्लाइंडफोल्ड ड्राइंग चैलेंज में पिंकी बिस्वास प्रथम, सिमरन द्वितीय, मनदीप तृतीय और आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ मिस्ट्री ऑब्जेक्ट में सिमरन प्रथम, अंशुल शर्मा तथा मनप्रीत द्वितीय, बबिता तृतीय स्थान पर रही I पॉडकास्ट प्रतियोगिता में रबिन्द्र नाथ टैगोर हाउस प्रथम, स्वामी दयानन्द हाउस द्वितीय, स्वामी विवेकानंद हाउस तृतीय और ऑडियो बुक प्रतियोगिता में नेहरू हाउस प्रथम और रानी लक्ष्मी बाई हाउस द्वितीय स्थान पर रहे I इन प्रतियोगिताओं के आधार पर स्वामी दयानन्द हाउस ओवरआल प्रथम, रबिन्द्र नाथ टैगोर हाउस और रानी लक्ष्मी बाई हाउस द्वितीय तथा स्वामी विवेकानंद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर मुख्य मेहमानों तथा क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया तथा नेत्रदान करने वाले छात्रों का होंसला बढ़ाया I उन्होंने आगे बताया कि नेत्रदान और कॉर्निया प्रत्यारोपण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए रोटरी आई बैंक और कॉर्निया प्रत्यारोपण सोसायटी, होशियारपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर भी हस्ताक्षर किए गए I साथ ही उन्होंने कहा कि भावी शिक्षकों के रूप में आपके पास जीवन बदलने की शक्ति हैI अपनी आँखों को दान करने का संकल्प करके आप किसी को दृष्टि का उपहार देकर उसकी दुनिया को हमेशा के लिए रोशन कर सकते हो I

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा चेयरमैन श्री.जे.बी.बहल को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया I इस अवसर पर रोटरी आई बैंक के प्रधान श्री.संजीव अरोड़ा तथा सहसचिव मैडम वीना चोपड़ा, फाइनेंस कंट्रोलर श्री.मदन लाल महाजन, श्री.अश्वनी दत्ता तथा कॉलेज प्रबंधक कमेटी के सह सचिव प्रो.शरणजीत सैनी, मुफ्फसिल स्कूल के सेक्रेटरी श्री.सी.वी.अरोड़ा, श्री राहुल शर्मा, श्री. गौतम मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...