सन्त एस.के. राणा जी की प्रेरणा से 501 लोगों ने भरे नेत्रदान प्रण पत्रः संजीव अरोड़ा

Date:

सन्त एस.के. राणा जी की प्रेरणा से 501 लोगों ने भरे नेत्रदान प्रण पत्रः संजीव अरोड़ा

अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि

होशियारपुर 31 जनवरी (बजरंगी पांडेय ):रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में जीवन जोत भवन गढ़दीवाला में नेत्रदान जागरूकता शिविर सन्त एस.के.राणा जी के सानिध्य में लगाया गया था जिससे सन्त जी ने प्रभावित होकर अपने नेत्र मरणोपरांत  दान करने हेतु प्रण पत्र भरा था। तदोपरांत सन्त जी द्वारा भवन में संगतों को अपील करते हुये कहा कि वह भी नेत्रदान प्रण पत्र भरने के लिये आगे आयें ताकि हमारे जाने के बाद भी हमारी आंखे इस संसार को देखती रहें और उन्होंने कहा कि किसी की अन्धेरी जि़न्दगी को रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है जिससे संगतों ने प्रभावित होकर 501 श्रद्धालुओं ने नेत्रदान प्रण पत्र भरे जोकि अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जिसकी लिस्ट मौके पर सोसायटी को सौंप दी गई और सन्त जी ने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होेंने कहा कि जैसे जैसे संगतों को पता चल रहा है और भी श्रद्धालु प्रण पत्र भरने के लिये आगे आ रहे हैं। उन्होेंने हर संभव सहयोग देने का भी सोसायटी को आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने सन्त जी का धन्यवाद करते हुये कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा सौंपी गई इस जि़म्मेदारी को बाखूबी निभा रहा है क्योंकि मानव जन्म मानवता के लिये काम आये इससे बड़ा और कोई कार्य हो नही सकता। श्री अरोड़ा ने कहा कि मरणोपरांत भी हमें नेत्रदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिये ताकि परमात्मा द्वारा दिया गया शरीर जीते जी मानवता की सेवा कर सके। अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान  लगातार जारी रहेगा क्योंकि अभी तक देश में अन्धेपन से पीडि़त लोगों की संख्या काफी अधिक है और सोसायटी का प्रयास है कि देश में अन्धेपन से पीडि़त कोई व्यक्ति न रहे। उन्होंने अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वह भी इस मूहिंम  के साथ जुड़ें तांकि देश में अन्धेपन को जड़ से खत्म किया जा सके। अन्त में नेत्रदान प्रण पत्र भरने वालों को सन्त एस.के. राणा जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य रमिंदर सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। मौके पर मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, जसवीर कंवर, डेरे की ओर से सिसटर बल राणा, मास्टर उदयवीर राणा, चंचल, विनोद, गगनदीप, पासटर  शामिंदर, कमलजीत, बलजीत, दर्शन, टाईरस, मरकुस, पिंदर, रूबल, सिमरन, दिलराज, जान, करनैल व अन्य उपस्थित थे।

कैप्शनः नेत्रदान प्रण पत्र भरने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुये एस.के. राणा, प्रधान संजीव अरोड़ा साथ में रमिंदर सिंह व अन्य

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की...

नवनियुक्त शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली...

होशियारपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस पुलिस जिला...

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸੀ.ਏ.ਜੀ. ਦੀ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ‘ਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕਰ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚਿਆ

 ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ 20 ਸਾਲਾ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ...