

नवांशहर के औड़ थाने के एएसआई सुरिंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने साथी मुलाजिमों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए औड़ थाने से गांव फांबड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी मुख्य सिपाही सतनाम सिंह,मुख्य सिपाही अशोक कुमार के पास एक्साइज विभाग के एक्साइज इंस्पेक्टर मनजीत सिंह नवांशहर अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे।उनसे अभी बातचीत कर रहे थे तो एएसआई सुरिंदर पाल को मुखबिर खास ने पास आकर सूचना दी कि जगतार राम उर्फ ज्योती पुत्र सुरजन राम निवासी बुर्ज टहल दास थाना औड़ जो चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर इलाके में बेचता है।आज भी जगतार राम उर्फ ज्योति भारी मात्रा में शराब लेकर बेचने के लिए दो प्लास्टिक के थैलों में शराब भरकर गांव बुर्ज टहल दास के छप्पड़ के किनारे खड़ा हैं।यदि अभी छापा मारा जाए तो भारी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार किया जा सकता है।सूचना पक्की एवं विश्वसनीय होने पर जब उन्होंने वहां छापा मारा तो जगतार राम उर्फ ज्योती तथा दो थैलों में शराब वहां पर नहीं मिली। जगतार राम को पहले ही पता लग गया कि पुलिस की रेड पड़ने वाली है, तो वह वहां से शराब को खुर्द-बुर्द करके मौके से फरार हो गया। एक्साइज इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि सूचना पक्की होने के कारण जब वहां पर सर्च अभियान चलाया तो दोनों थैले छप्पड़ में दिखाई दिए,जब दोनों थैलों को बाहर निकाला गया तो उसमें से साढ़े नौ पेटियां कुल 114 बोतल अवैध शराब ब्रांड 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की फॉर सेल चंडीगढ़ बरामद हुई। जिसके तहत जगतार राम उर्फ ज्योति निवासी बुर्ज टहल दास के खिलाफ धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त आरोपी की तलाश जारी है।

