
होशियारपुर ( 26 मार्च) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के 2025-2026 के लिए वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा द्वारा विधान सभा में पेश किये बजट पर कटाक्ष करते हए कहा हैं कि यह बजट चौथी बार पंजाब की महिलाओं को अपमानित करने वाला बजट हैं। विधान सभा चुनावों में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान ने एक बड़ी घोषणा की थी कि उन की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में पंजाब की 18 साल से उम्र की ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना देने की मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद लगातार कैबिनेट की दर्जनों बैठके हो चुकी है तथा आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना चौथा बजट भी पेश कर दिया हैं परन्तु महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना जो कि बाद में 1100 रुपए प्रति महीना देना घोषित किया था उसका बजट में कहीं उल्लेख नहीं। केबल महिलाओं के साथ ही नहीं , इसी तरह बुजुर्गों , विधवाओं, विकलांगों को भी 2500 रुपए प्रति महीना पेंशन महीना देने का वायदा भी सरकार अभी तक पूरी नहीं कर पाई। किसानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों तथा युवाओं के साथ भी आम आदमी पार्टी द्वारा इसी प्रकार का छल किया गया। किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देने की घोषणा की थी , परन्तु चौथे बजट में उसका नामोनिशान देखने को नहीं मिला मात्र कृषि बजट पर 5% की बढ़ोतरी करके ही किसानों का मुंह पोछ दिया। किसानो को खिलाफ वह जिन समस्यों के लिए आंदोलन कर रहे हैं उन का समाधान भी बजट में कहीं नहीं हैं। उद्योगपतियों तथा व्यापारियों व मध्यवर्ग के लिए किसी तरह की कोई राहत नहीं। बजट से पहले सभी तरह के सरकारी कामो की फ़ीस बढ़ाई जा चुकी हैं। मरते हुए मोहल्ला क्लीनिकों को बचाने के लिए 268 करोड़ रखे हैं जो कि प्यासे के लिए एक बूंद से अधिक नहीं हैं। पंजाब सरकार के इस बजट की सबसे बड़ी खुबी यह हैं कि यह बजट शराब की खपत बढ़ाने वाला बजट हैं शराब के मामले में पहले ही दिल्ली में बदनाम हो चुकी आम आदमी पार्टी ने शराब महंगी कर दी तथा विक्री के लिए मात्रा भी बढ़ा दी हैं, जिससे 11200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने के अनुमान हैं नशे के खिलाफ युद्ध के लिए लड़ने और पैसे खर्चने वाली सरकार स्वयं नशा बढ़ा कर पैसे इकठे करने का प्रस्ताव ले कर आई हैं जो कि सरकार की कार्यप्रणाली तथा नीतियों का भण्डा फोड़ रहा हैं। श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री भाजपा सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद,यशपाल शर्मा, दर्पण गुप्ता, शिव कुमार काकू, अरुण, अजय आदि ने कहा हैं कि मौजूदा बजट मात्र आंकड़ों की जादूगरी के सिवाए कुछ भी नहीं केंद्र सरकार की स्कीमों के अधीन प्राप्त हुए फंडों को अपने ढंग से पेश किया गया नीरस बजट हैं तथा यह पंजाब की खुशहाली में किसी तरह का योगदान नहीं डाल सकती।


