होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी कानूनी सेवाएं अथॉरिटी दिलबाग सिंह जौहल के निर्देशों पर सीजेएम-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी राजपाल रावल की ओर से गांव पोहारी, मुकेरियां में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने इस मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि इस लीगल एड क्लीनिक में लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाएगी। यहां पर पैरालीगल वॉलंटियर विशाल कुमार हर सप्ताह बुधवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त कानूनी सलाह कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। यदि किसी को अदालत में मामला दर्ज करना हो, तो प्राधिकरण द्वारा ‘कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अधिनियम, 1987’ के अंतर्गत आठ श्रेणियों के पात्र व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। इन श्रेणियों में महिलाएं, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, जेल में बंद कैदी, प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोग (जैसे बाढ़, भूकंप, बेघर व्यक्ति), मानसिक रोगी, औद्योगिक श्रमिक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्य, वे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, शामिल है।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी कहा कि पात्र व्यक्ति पैरालीगल वॉलंटियर के माध्यम से आवेदन पत्र भरकर इस सहायता का लाभ उठा सकते हैं। कानूनी सहायता के तहत अथॉरिटी की ओर से वकील की फीस, कोर्ट शुल्क, गवाहों के खर्च और अन्य छोटे-मोटे खर्च भी कवर किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों को नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव मदन, सरपंच मोनिका, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के कर्मचारी ज्ञान देव, राकेश कुमार और पैरालीगल वॉलंटियर विशाल कुमार मौजूद थे।