पर्यावरण सुरक्षा का मुद्दा आज विश्व की चिंता का विषय : डॉ. ओंकार सिंह

Date:

पर्यावरण सुरक्षा का मुद्दा आज विश्व की चिंता का विषय : डॉ. ओंकार सिंह

(TTT) जैव विविधता बोर्ड के सौजन्य से डी. वी. कॉलेज, होशियारपुर में प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में जैव विविधता के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 2024 और विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार तथा पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौ‌द्योगिकी परिषद की ओर से समर्थित इस दिवस पर व्याख्यान देने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के जूलॉजी विभाग से डॉ. ओंकार सिंह ने शिरकत कर वातावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। प्रिंसीपल सर ने पर्यावरण की समुचित सुरक्षा के अभावमें विकास की क्षति पर चिंता जताई। उन्होंने सभी से वातावरण के संरक्षण का आह्वान किया। मुख्य वक्ता डॉ. ओंकार सिंह ने पर्यावरण को विकृत एवं दूषित बनाने वाली समस्त स्थितियों तथा कारणों के लिए मानव को उत्तरदायी मानते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से तमाम योजनाओं का श्रीगणेश होने पर भी मानव की उपभोग करने की प्रवृत्ति कारण सभी योजनाएं दम तोड़ रहीं हैं। इस प्रकार पर्यावरण सुरक्षा का मुद्दाआज विश्व की चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभावों से मुक्ति के लिए तथा लुप्त हो रहीं प्रजातियों को बचाने के लिए इस दिवस को मनाने के मायने गहराई से समझने के लिए सचेत और प्रोत्साहित दिया। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव डी. एल. आनंद ने पर्यावरण को सुरक्षा विकास का एक अनिवार्य भाग मानते हुए सभी को पर्यावरण के बचाव के कार्यभार को प्राथमिकता के स्तर पर करने के लिए कहा। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल एसोसिएट प्रो. डॉ. राजीव शर्मा, एन.एस.एस. यूनिट के इंचार्ज डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. राहुल कालिया, सहायक प्रो. रीना सहोता, मैडम शैफाली, मैडम दीपशिखा तथा मैडम अंकिता ने की सक्रिय भागीदारी रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...