जमीन के नीचे से गुजरेगा 85 किलोमीटर फोरलेनकेंद्र सरकार-पर्यावरण मंत्रालय ने दी सुरंग निर्माण को मंजूरी
हिमाचल(TTT) में करीब 85 किलोमीटर फोरलेन जमीन के नीचे बनेगा। इसके लिए एनएचएआई ने केंद्र सरकार और पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी हासिल कर ली है। एनएचएआई 68 सुरंगों का निर्माण करने जा रहा है और इसमें से 50 फीसदी से ज्यादा की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। एनएचएआई ने अभी तक 11 सुरंगों का निर्माण पूरा कर लिया है, जबकि 27 का काम प्रदेश भर में चल रहा है और 30 सुरंगों की डीपीआर तैयार की जा रही है।