ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सड़क सुरक्षा नियमों को मजबूत करे प्रशासन: संजीव अरोड़ा

Date:

ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सड़क सुरक्षा नियमों को मजबूत करे प्रशासन: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर,(TTT) भारत विकास परिषद के प्रधान और प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने आज यहां एक प्रेस नोट जारी कर जिला प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके सड़क सुरक्षा नियमों को मजबूत किया जाये। उन्होंने कहा कि एक तरफ ओवरलोड वाहन और दूसरी तरफ तेज रफ्तार दौड़ रही रेत व गोबर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। गोबर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण सड़क पर गंदगी भी फैल जाती है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाए ताकि पर्यावरण को गंदा होने से बचाया जा सके। श्री अरोड़ा ने बताया कि सुबह के समय नलोइयां चौक से बागपुर तक लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रॉलियों के कारण राहगीरों की जान जोखिम में रहती है और इस दौरान यहां न तो ट्रैफिक पुलिस होती है और न ही आर.टी.ए. विभाग का कोई कर्मचारी चेकिंग के लिए मौजूद रहता है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन को इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। हादसों के डर से कई लोगों ने सैर पर जाना भी बंद कर दिया है। श्री अरोड़ा ने प्रशासन से शहर और बाहरी इलाकों में यातायात नियमों को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...