News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

आज इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला होशियारपुर कार्यकारिणी की  आपातकालीन मीटिंग

होशियारपुर 4 सितम्बर (बजरंगी पांडेय):आज इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला होशियारपुर कार्यकारिणी की  आपातकालीन मीटिंग जिला इंटक अध्यक्ष श्री  अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पंजाब सरकार द्वारा मजदूर विरोधी कानून एस्मा लागू करने के फैसले का जिला इंटक द्वारा कड़ा विरोध किया गया। इस की जानकारी देते हुए शर्मा जी  ने कहा कि अपने हकों के लिए आवाज उठाना और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के  

लिए और सुनवाई न होने पर हड़ताल पर जाने का मजदूरों का अधिकार है। पंजाब सरकार द्वारा इस अधिकार पर कानूनी रोक का हर स्तर पर इंटक पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के इस मजदूर विरोधी फैसले के लिए इंटक मुख्यमंत्री भगवंत मान को मशवरा देती है कि वे सत्ता के नशे में चूर हो कर इस तरह के मजदूर विरोधी कार्यों से बाज आएं, अन्यथा इंटक संघर्ष को किसी भी स्तर तक ले जाने में पूरी तरह सक्षम है।  इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करती है  कि वे एस्मा लागू करने के फैसले पर पुनर्विचार करें , आम आदमी की सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को बातचीत के माध्यम से हल करने की बजाय एस्मा जैसे काले कानूनों का इस्तेमाल कर रही है और यह ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला है और शहीद भगत सिंह की उसूलों के बिल्कुल उलट है। सेवा सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। जिन सरकारी कर्मचारियों ने बरसात के दौरान लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर दिया हो आप सरकार इन को शाबाशी देना तो दूर तानाशाही रवैया अपना रही है जिस का  खामियाजा सरकार को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। मीटिंग को मनमोहन डोगरा,हरी किशन, जतिंदर सैनी, सतपाल सैनी, कश्मीर सिंह, दिनकर, पुनीत शर्मा ने भी संबोधिन किया। मीटिंग में भारी संख्या में होशियारपुर इंटक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। 

<