ई.डी. या तो अपनी ताकत का इस्तेमाल करे या फिर समन भेजना बंद करे :कर्मवीर बाली

Date:

आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिलाअध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा अरिवंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में छठा समन भेजे जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल द्वारा ई.डी. के समक्ष न पेश होने से ई.डी. ऐजंसी का कोई औचित्य नहीं रह जाता। ई.डी. के समक्ष पेश न हो कर अरविंद केजरीवाल भारत सरकार द्वारा बनाई गई ऐजंसी का ही नहीं बल्कि भारत सरकार का भी उपहास उड़ा रहे हैं। अगर किसी गरीब को थाने का एस.एच.ओ. पर्वाना भेजे तो उसे थाने में हाजिर होना पड़ता है। ई.डी. कैसी ऐजंसी है जो समन पर समन तो भेज रही है पर उसकी अनदेखी करने पर कोई कारवाई न कर अपना मज़ाक उड़वा रही है। ई.डी. या तो अपनी ताकत का इस्तेमाल करे या फिर समन भेजना बंद करे, ऐसा न करने से दूसरी ऐजंसियों पर भी इसका असर पड़ रहा है और लोगों का कानून से विश्वास उठ रहा है। इस अवसर पर विनय कुमार, निर्मल सिंह, बलविंदर कुमार, हरिमित्र आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related