ई-श्रम सहित सेवा केंद्र में 4 नई सेवाएं शुरू: डिप्टी कमिश्नर

Date:


होशियारपुर, 30 जनवरी (TTT): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सेवा केंद्रों में 4 नई सेवाएं (ई-श्रम कार्ड, फायर आर्म फ्री ज़ोन सेवा, नया/नवीकरण स्टैंप वेंडर लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट को सेवा केंद्र की सेवा सूची में जनहित को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। इन सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ने बताया कि ई-श्रम कार्ड की फीस केवल 10 रुपए है, जिसमें व्यक्ति/लाभार्थी अपना श्रम रिकॉर्ड दर्ज करवा सकता है। यह सेवा 16-59 वर्ष का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है बशर्ते उसकी कोई भी फंड सरकारी या गैर सरकारी ना कटता हो। इसके अलावा पूजा स्थल, स्कूल, कॉलेज, मैरिज पैलेस, होटल, गेस्ट हाउस, पब्लिक पार्क, सरकारी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल आदि के लिए फायर आर्म फ्री ज़ोन सेवा बाबत नए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सेवा केंद्र में आवेदन किया जा सकता है, जिसकी फीस 1700 रुपए है जो कि पांच साल के लिए होता है। स्टैंप वेंडर का काम शुरू करने के लिए 710 रुपए की फीस भर कर लाइसेंस आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट की सेवा भी सेवा केंद्रों में 6 फोटो 30 रुपए और 12 फोटो केवल 50 रुपए में प्राप्त कर सकता है।

जिला आईटी मैनेजर करमजीत सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग द्वारा सेवा केंद्रों में ये जो 4 नई सेवाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ सीधे तौर पर नागरिकों को होगा। पंजाब सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस क्षेत्र में तेजी से काम करते हुए सेवा केंद्रों की सेवाओं में वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा जिले में कुल 28 सेवा केंद्र स्थित हैं और जहां लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर सेवा केंद्र मैनेजर गुरसेवक सिंह और मास्टर ट्रेनर हरसिमरनजीत सिंह भी मौजूद थे। 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...