होशियारपुर 24जून(बजरंगी पांडेय):अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला योग एसोसिएशन द्वारा शक्ति मंदिर नई आबादी में योग क्रियाएं करवाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों व नागरिकों ने भाग लिया ।इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष व पंजाब योग एसोसिएशन के चेयरमैन तथा ऑल इंडिया योग फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद ने अपने संबोधन में कहा कि तन मन और आत्मा को एकाग्र करके कोई कार्य करने ही योग है । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, जो कि भारतीय संस्कृति के लिए अति सम्मानजनक है । उन्होंने कहा कि जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर ने 2013 से आने वाली पीढ़ी को योग से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं, जिसके कारण होशियारपुर का वातावरण योगमय हो गया है। इस मौके पर रामदेव यादव , अनिल सूद, संजीव शर्मा, सुमित कुमार,योग गुरु अनिता जसवाल, स्वामी ज्ञानानंद, अरविंद सूद, सुरिंदर अग्रवाल , शिव सूद, शरद सूद (खेल भारती),नवीन मरवाहा, अजय गुप्ता, नवल किशोर,चंदर बाला, शक्ति शर्मा, तजिंदर कौर, विक्रमजीत सिंह ठाकुर, करमवीर सिंह, जोगिंदर सिंह , रोहित मेहता,रितिका बंगा, तरुण बग्गा, स अमरजीत सिंह लाडी, कमल वर्मा,आदि उपस्थित थे।
जिला योग एसोसिएशन के प्रयासों से होशियारपुर योगमय हुआ : तीक्ष्ण सूद योग एसोसिएशन के तत्वाधान में सैकड़ों छात्र व नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाएं की
Date: