तीक्ष्ण सूद से सुरेश भाटिया बिट्टू की अगबाई में कमालपुर की महिलाओं ने कब्रिस्तान की गिरी हुई दीवार को बनवाने की लगाई गुहार :
(TTT)होशियारपुर (20 मार्च) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया हैं कि पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू के नेतृत्व में कमालपुर की महिलाओं नीरू ग्रोवर, शुष्मा देवी, सुरिंदर कुमारी, सुदर्शन, ऊषा रानी, दर्शन ने श्री तीक्ष्ण सूद से मिल कर कमालपुर के ईसाई भाईचारे के कब्रिस्तान की गिरी हुई दीवार को दोबारा बनाने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कमालपुर के ईसाई भाईचारे के कब्रिस्तान की कच्चे क्वाटर वार्ड नंबर 43 की तरफ लगती दिशा में जो ईसाई भाईचारे द्वारा बनाई गई दीवार थी उसके आगे काफी समय पहले नगर निगम द्वारा भी अपनी दीवार खड़ी की गई थी जो कुछ समय पहले गिर गई थी। अब पिछले बरसात के मौसम में कब्रिस्तान की भी दीवार गिरने से मोहल्ला वालों की निजता खराब हो रही हैं ,इसी तरह कब्रिस्तान वालों की भी निजता पर असर पड़ा हैं। दीवार गिरने से कब्रिस्तान में मुर्दों को दफनाने की गतिविधि मोहल्ला में स्पष्ट नजर आती हैं। जिसका छोटे-छोटे बच्चों पर भी प्रभाव पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि वह कब्रिस्तान प्रबंधक तथा नगर निगम से कई बार दीवार बनाने के लिए कह चुकी हैं ,परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। श्री सूद ने समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए दोनों सम्बंधित पक्षों को दीवार बनाने के लिए आग्रह किया हैं ताकि मोहल्ला वासियों की निजता बनी रहे। इस मौके पर यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे।
तीक्ष्ण सूद से सुरेश भाटिया बिट्टू की अगबाई में कमालपुर की महिलाओं ने कब्रिस्तान की गिरी हुई दीवार को बनवाने की लगाई गुहार :
Date: