हिमाचल में शुष्क ठंड ने जकड़े लोग, लाहुल-स्पीति, किन्नौर में नदी-नाले जमे
(TTT)हिमाचल में शुष्क ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। बारिश नहीं हो रही है और किसान अंबर की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड में लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार ने भी जकडऩा शुरू कर दिया है। ठंड इतनी है कि अब झरने-झीले व तालाब भी तेजी से जमने लग पड़े हैं। लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला में बढ़ती ठंड से पूरा क्षेत्र शुष्क ठंड में तबदील होता जा रहा है। किन्नौर जिला के शीत मरूस्थल कहे जाने वाले इलाकों में अधिकांश नदी-नाले इन दिनों पूरी तरह जम गए है|