पुलिस अधीक्षक और ड्रग कंट्रोलर को सूचना दिए बिना पंजाब भेज दीं दवाएं, जांच शुरू
(TTT)स्माइलैक्स और बायोजेनेटिक कंपनी की ड्रग एंड कास्टेमेटिक एक्ट के तहत जांच शुरू हो गई है। इन दोनों कंपनियों के पास ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत लाइसेंस व परमिशन दोनों था। लेकिन दवाओं को बेचने के दौरान अनियमितताएं पाई गई हैं। पंजाब में पुलिस अधीक्षक और ड्रग कंट्रोलर को लिखित में सूचना दिए बिना दवाओं को भेजने का आरोप है। इस पर विभाग ने भी इन दोनों कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। दवा नियंत्रण संगठन के नियमानुसार कोई भी कंपनी प्रतिबंधित दवाओं को अगर अपने राज्य से बाहर बेचती है तो उस संबंधित कंपनी को संगठन को सूचना देनी होती है।