जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, होशियारपुर द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, नज़दीक बस अड्डा में नशाखोरी एवं इसके उपचार पर लोगों को जागरूकता किया
नशाखोरी का ईलाज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुफ्त किया जाता है : प्रशांत आदिया
होशियारपुर 1 फरवरी (बजरंगी पांडे ) :
होशियारपुर, डायरैक्टर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब, श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन और डा. हरबंस कौर, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर के आदेश अनुसार इंडियन के आदेश अनुसार इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, नज़दीक बस अड्डा में पम्प मैनेजर हरनेक गांधी के सहयोग सें नशाखोरी एवं इसके उपचार पर लोगों में जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, होशियारपुर से प्रशांत आदिया काउंसलर ने नशे के दुष्प्रभाव, कारणों और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशांत आदिया काउंसलर ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तंबाकू को ‘द गेट ऑफ अदर ड्रग्स‘ कहा गया है, जिसमें 7000 रसायन होते हैं। जिसमें निकोटीन की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में 02 नशा मुक्ति केन्द्र सिविल अस्पताल होशियारपुर व दसूहा में, 01 पुनर्वास केन्द्र मोहल्ला फतेहगढ़ में है, जहां नशे के मरीजों का उपचार मुफ्त में किया जाता है। इस अवसर पर काउंसलर प्रशांत आदिया ने उपस्थित लोगों से अपील की कि अगर उनकी नज़र में कोई नशे का सेवन करने वाला है तो उसका ईलाज सरकारी नशा मुक्ति व पुनर्वास केन्द्र मोहल्ला फतेहगढ़ में आ कर करवायें। अधिक जानकारी के लिए जिला हैल्प लाईन 01882-244636 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आओ मिल जुल कर अभियान चलाए नशा मुक्त पंजाब बनायें। इस अवसर पर पम्प स्टाफ तथा अन्य उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
नशाखोरी का ईलाज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुफ्त किया जाता है : प्रशांत आदिया
Date: