– गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा, अभ्भोवाल, मोहल्ला टाहलीवाल में विकास कार्यों की शुरुआत
होशियारपुर, 20 जनवरी: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र शामचौरासी के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने गांव खलवाणा में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन करने के साथ-साथ सीवरेज परियोजना की भी शुरुआत की।
गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर के उद्घाटन के बाद डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के गांवों व शहरों में हर स्तर पर आवश्यक विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि निवासियों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 2142 एम.एल.डी. की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों में 492.15 एम.एल.डी. की क्षमता को जोड़ते हुए इन प्लांटों की क्षमता 2634.15 एम.एल.डी. की गई है। उन्होंने बताया कि 607 एम.एल.डी. क्षमता वाले 52 और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिन पर 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे और आने वाले एक डेढ़ साल तक ये बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांवों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों की सहमति से आवश्यक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जो कि गांवों के निवासियों के लिए बेहद लाभदायक होंगे।
गांव खलवाणा में ट्यूबवेल के उद्घाटन और सीवरेज बिछाने के कार्य की शुरुआत के मौके पर डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंचायतों को लोकतंत्र का स्तंभ भी कहा जाता है और पंचायतें गांवों के विकास, बुनियादी सुविधाओं और जन समस्याओं के उचित समाधान के लिए पूरी तत्परता से काम करें। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है और आने वाले दिनों में इन कार्यों को और तेज किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने गांव अभ्भोवाल, मोहल्ला टाहलीवाल और कडियाणा में सीवरेज बिछाने के कार्य की शुरुआत की।
कैप्शन: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन करते हुए।
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह गांव खलवाणा में विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए।–