लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं डॉ. इशांक कुमार मिलनसार स्वभाव और विनम्र व्यवहार से प्रभावित लोग
(TTT) आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डाॅ. इशांक कुमार ने गांवों में जन सभाओं की आंधी ला दी है। गांवों में जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों तक पहुंचना, क्षेत्र के विकास के संबंध में अपने विचारों से परिचित कराना और सभी की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल प्रयास करना उनकी विशेषता है। अपनी तूफानी बैठकों के दौरान जहाँ कहीं उन्हें बुज़ुर्ग मिलते हैं, डा इशांक उनके पैर छूकर ही आगे बढ़ते हैं और जहां भी उन्हें कोई नवयुवक मिलता है तो वे उनसे हाथ मिलाकर ही चलते हैं। अगर कोई युवा या बच्चा सेल्फी लेना चाहता है तो उसके लिए भी कोई दिक्कत नहीं है, मीठा बोलना, सभी को सम्मान देना और सभी पर अपने विनम्र व्यक्तित्व की छाप छोड़ना, इन गुणों के साथ डॉ. इशांक अपने मतदाताओं के बीच खास
पहचान बना रहे हैं। चब्बेवाल निवासियों में यह आम धारणा बनती जा रही है कि डाॅ. इशांक अपने पिता पूर्व विधायक एवं वर्तमान सांसद डाॅ. राजकुमार चब्बेवाल की तरह ही अपने विनम्र व्यवहार और मिलनसार स्वभाव से लोगों का दिल जीत रहे हैं। सोने पर सुहागा यह कि अपने पिता के साथ मिलकर काम कर निर्वाचन क्षेत्र के विकास की गति को दोगुना करने का वादा वह अपने हल्का वासियों से करते हैं । गौरतलब है कि सांसद बनने के बाद पिछले 3 महीनों में डाॅ. राज ने चब्बेवाल हलके को 70 करोड़ की ग्रांट दी है, जिससे हलके में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जिसकी वजह से जनता में डा राज एवं डा इशांक के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है। इन सबके चलते चब्बेवाल हलके के चुनाव में लोगों का रुझान एक तरफा होता नजर आ रहा है