
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा (TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने आज भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर उनके गृह गांव ठंडल में डाक्टर बावा साहिब भीम राव अबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व लड्डू वितरण कर बाबा साहिब को याद किया। इस मौके पर रविंदर सिंह ठंडल यूथ नेता, मास्टर हरभजन सिंह, संजीव कुमार पचानंगल, अवतार सिंह अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, नंबरदार गुरनाम सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह बड़ो, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अन्य लोग मौजूद थे।


इस अवसर पर स. ठंडल ने कहा कि बावा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर व अन्य लोगों ने समाज में सद्भावना, समानता व सामाजिक न्याय का जो सपना बनाया, वह आज भी प्रासंगिक है। भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करके उन्होंने न केवल देश को दिशा दी बल्कि कमजोर, दलित और पिछड़े वर्गों को अधिकार दिलाने का भी काम किया।
