आशा किरण स्पेशल स्कूल के लिए विद्युत वाटर कूलर दान किए
होशियारपुर। पंजाब ग्रामीण बैंक होशियारपुर और पंजाब ग्रामीण बैंक खडक़ा ने जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में विशेष बच्चों को ठंडे पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए दो इलेक्ट्रिक वाटर कूलर दान किए, पंजाब ग्रामीण बैंक होशियारपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक करतार चंद, खडक़ा बैंक की मैनेजर नेहा शर्मा विशेष रूप से स्कूल में पहुंचे जिनका आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी के नेतृत्व में स्कूल में स्वागत किया गया तथा बैंक अधिकारियों को आशादीप वेलफेयर सोसाइटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक करतार चंद ने कहा कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है और बैंक भविष्य में भी इसी तरह स्कूल की मदद करता रहेगा। इस मौके पर विनय कालरा जिला संयोजक, संजय मदान, लोकेश खन्ना भी मौजूद रहे। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सीए तरनजीत सिंह ने कहा कि मैं आशादीप वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बैंक के सभी अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर सचिव हरबंस सिंह, हास्टल कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, हरीश ठाकुर, लोकेश खन्ना, विनोद भूषण अग्रवाल, प्रिंसीपल शैली शर्मा एव स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।