

होशियारपुर ()। एचडीसीए द्वारा पीसीए के सहयोग से नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए करवाए जा रहे शहीद भगत सिंह यादगारी प्रीमियम लीग में आज डाक्टर्स-11 ने डा. रुपिंदर संधू ने शानदार 161 रन की नावाद पारी की बदौलत कारपोरेशन-11 को 121 रन से हराकर सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज डीएवी स्कूल मैदान में खेले गए मैच में डाक्टर्स-11 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट से नुकसान पर 233 रन बनाए। जिसमें ने डा. रुपिंदर संधू ने 161 रन की नावाद, डा. नरिंदर ने 34 रन का योगदान दिया। कारपोरेशन-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए गणेश सूद ने 3, गौरव शर्मा ने 2, राज कुमार व गगनदीप शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। 20 ओवरों में जीत के लिए बल्लेबाजी करने उतरी कारपोरेशन-11 की टीम 14.5 ओवरों में 112 रन पर ही सिमट गई। कारपोरेशन-11 की ओर से गौरव शर्मा ने 32, गणेश सूद ने 22, कप्तान संदीप तिवाड़ी ने 17, राज कुमार ने 16 तथा हरीश ने 10 रन का योगदान दिया। डाक्टर्स-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए डा. रणजीत सिंह ने 4 विकेट, डा. नरिंदर ने 3 विकेट तथा डा. हितेश अग्रवाल ने 2 विकेट व डा. सुशांत ने 1 विकेट हासिल किए। आज खेले गए मैच में मुख्यातिथि ट्रिपम-एम एजूकेशन के एमडी प्रो. मनोज कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुरुआत करवाई। इस मौके पर उन्होंने एचडीसीए द्वारा करवाई जा रही नशे खिलाफ इस लीग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हम समाज को नशे खिलाफ मुहिम में जागरुक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एचडीसीए द्वारा करवाई जा रही शहीद भगत सिंह मैमोरियल लीग में सभी वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि आज नौजवान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब में खेलों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं तथा नशे के खात्मे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने दोनों टीमों से परिचय लेकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। आज हुए मैच में डाक्टर्स-11 के डा. रुपिंदर संधू को 161 रन की नावाद पारी की बदौलत मैन आफ दी मैच दिया गया। मैच समाप्ति पर सोनालिका इंटरनैशनल ट्रैक्टर के वाइस प्रेसिडेंट अतुल शर्मा ने डा. रुपिंदर संधू को मैन आफ दी मैच ट्राफी से सम्मानित किया। आज खेले गए मैच में एचडीसीए की तरफ से मुख्यातिथि प्रो. मनोज कपूर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां के अलावा विवेक साहनी, मनोज ओहरी, डा. पंकज शिव, एडवोकेट अरविंद सूद, ठाकुर योगराज, जतिंदर सूद, सुभाष शर्मा, अमित ठाकुर के अलावा जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जूनियर कोच दलजीत धीमान, कोच पंकज कुमार, दिनेश शर्मा, साहिल शर्मा आदि उपस्थित थे। आज खेले गए मैच में पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गट्टा ने मैच की टास करवाई। इस अवसर पर होशियारपुर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी महिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार, मनीश कुमार आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।