News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

लायन्ज़ क्लब होशियारपुर विश्वास की ओर से दीवाली परिवार मिलन समारोह आयोजित

लायन्ज़ क्लब होशियारपुर विश्वास की ओर से दीवाली परिवार मिलन समारोह आयोजित

(TTT) लायन्ज़ क्लब होशियारपुर विश्वास की ओर से प्रधान लायन हरजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व में दीवाली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लॉयन मैंबरज़ के परिवार शामिल हुये। समारोह का शुभारम्भ माता लक्ष्मी जी के पूजन से शुरू किया गया। मंच का संचालन प्रमुख समाज सेवी लॉयन संजीव अरोड़ा द्वारा बाखूबी निभाते हुये पिछले वर्ष किये गये कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। तदोरपरांत लॉयन लेडी रेणु अरोड़ा ने दीवाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें गर्व है अपने भारत और उसकी संस्कृति पर जो मेलों और त्योहारों का देश है और ऐसे त्योहार जो सृष्टि के रचयिता और संचालक प्रभु श्री राम जी से सम्बन्धित हैं और इस दिन ही छठे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब जी ने भारत के 52 राजाओं को मुगल शासक जहांगीर की कारगार से मुक्त करवाया था। इस लिये इस दिन को बन्दी छोड़ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्रधान हरजीत भाटिया ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि भारतीय त्योहार हमें भाईचारे व सौहर्द की भावना का संदेश

देते हैं। उन्होंने आने वाले वर्षों में भी बच्चों व बड़ों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का आग्रह किया और सब की मंगल कामना करते हुये सभी त्योहार आपसी प्रेम भाव से मनानो का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं एवं बच्चों के लिये प्रतियोगितायें एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसका सभी ने खूब आनंद उठाया व भारतीय झलक भी देखने को मिली। बच्चों ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम जिनमें नृत्य, मौनो एक्टिंग, गीत, कविताओं द्वारा व अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सब को मन मोह लिया। समारोह में उपस्थित सभी लॉयन मैंबरज़, अतिथियों व जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया व विशेष तौर पर बच्चों को जिन्होंने समारोह को चार चांद लगा दिया उन सब को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
अन्त में क्लब के चार्टड प्रधान व चेयरमैन रोड सैक्रेटरी विजय अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लायन उमेश राणा, गौरव खट्टड़, विजय अरोड़ा, संजीव वर्मा, विजय गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सुखवन्त सिंह, राजेश नंदा, हरमेश वर्मा, पंकज कुमार, रोहित अग्रवाल, संदीप नेहरा, राकेश वर्मा, रेणु अरोड़ा अनीता राणा , सरोज बाला, रमा नंदा व अन्य उपस्थित थे।