जिला टी.बी. अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से टी.बी. जागरूकता कैंप का आयोजन
होशियारपुर 2 अक्टूबर 2024 (TTT) प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिविल सर्जन होशियारपुर डाॅ. पवन कुमार शगोत्रा के दिशा-निर्देशानुसार जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. शक्ति शर्मा द्वारा सरकारी आई.टी.आई कच्चा टोबा होशियारपुर में एक टी.बी. जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ. शक्ति शर्मा ने टीबी रोग के लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कैंप के दौरान बोलते हुए डॉ. शक्ति शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो, भूख कम लग रही हो, वजन कम हो रहा हो, बुखार आ रहा हो या बलगम में खून आ रहा हो तो उसे निकटतम स्वास्थ्य संस्थान जाकर डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार अपने बलगम की जांच या अन्य परीक्षण करवाना चाहिए। ये परीक्षण सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क किये जाते हैं। अगर किसी को टीबी की बीमारी हो जाती है तो सारा इलाज मुफ्त किया जाएगा।
डॉ. शक्ति शर्मा ने कहा कि टी.बी. के मरीज को दवा के साथ-साथ हर माह उसके खाते में 500/- रुपये खुराक के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक संक्रामक बीमारी है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इसलिए हम सभी को समय पर इसकी जांच और इलाज कराना चाहिए। इस अवसर पर एसटीएस कुलदीप सिंह, श्री हरिवंश मेहता एवं आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित था।