आज जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने ड्रग कंट्रोल अधिकारी गुरजीत सिंह राजा द्वारा सैला खुर्द में मैडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित
(TTT)दवाईयां बरामद करने का स्वागत किया। कर्मवीर बाली ने कहा अकेले सैला खुर्द में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में प्रतिबंधित दवाईयां बिक रही हैं लेकिन ड्रग कंट्रोल अधिकारी गहरी नींद से अब जागे हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि जीवन रक्षक दवाईयों से ज्यादा प्रतिबंधित दवाईयों का कारोबार हो रहा है लेकिन सेहत विभाग सोया पड़ा है। अगर पुलिस और सेहत विभाग अपनी डयूटी ईमानदारी से निभाये और प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वालों के लाईसेंस रद्द करे तो वह दिन दूर नहीं जब प्रतिबंधित दवाईयों के कारोबार पर अंकुश लग जायेगा। इसके लिए सेहत विभाग को सख्त कदम उठाने की जरुरत है। इस अवसर पर निर्मल सिंह, नवल किशोर कालिया, गुडडु सिंह, विपन कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।