नशा छोडऩे वाले नौजवानों को जिला रैडक्रास सोसायटी ने बनाया आत्मनिर्भर
– नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र में स्किलड कोर्स करने वाला पहला बैच पास आउट
– डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने कोर्स करने वाले 25 नौजवानों को दिए सर्टिफिकेट
होशियारपुर, 23 जनवरी (बजरंगी पांडे):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने आज नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र होशियारपुर में नशा छोड़ कर स्किलड कोर्स करने वाले 25 नौजवानों को कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट वितरित किए व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला रैडक्रास सोसायटी ने पिछले वर्ष विशेष पहल करते हुए यहां दो स्किलड कोर्सिज मल्टी कूजीन कुक व हेयर ड्रैसर व सैलून आर्टिस्ट की शुरुआत की थी, जिसके पहले बैच को आज कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। रैडक्रास सोसायटी के प्रयासों के चलते यह नौजवान अब आत्मनिर्भर बन गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने सर्टिफिकेट वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने नशा छोडऩे वाले नौजवानों के लिए जो स्किलड कोर्स शुरु किए हैं, उसका उद्देश्य उनको अपने पैरों पर खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि 45 दिनों वाले इस कोर्स के बाद यह नौजवान स्किलड हो गए और केंद्र से बाहर जाने के बाद अपना काम धंधा शुरु कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए उन्हें किसी सहायता की जरुरत होगी तो रोजगार विभाग की ओर से उन्हें पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोर्स करने के बाद यह नौजवान समाज में एक नई पहचान के साथ अपने आप को स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले बैच में 15 लोगों ने मल्टी कूजीन कुक व 10 लोगों ने हेयर ड्रैसर व सैलून आर्टिस्ट का स्किलड कोर्स पूरा किया है। उन्होंने कहा कि नशे के जाल में फंसे लोग होशियारपुर के नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र का लाभ उठा कर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि नशे के जाल में फंसे नौजवानों को नशा मुक्त कर उनके पुर्नवास के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह बहुत की बेहतरीन पहल की गई है। नशा मुक्ति केंद्र में रह कर जहां नौजवानों ने नशा छोड़ा है वहीं स्किलड कोर्स कर मानसिक तौर पर मजबूत होने का सबूत भी दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नशे की खिलाफ जंग में यह एक बड़ी जीत है कि हमारे नौजवान नशा त्याग कर अब अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। उन्होंने इस दौरान केंद्र में दाखिल नौजवानों से बातचीत करते हुए उनकी हौंसला आफजाई की।
इस मौके पर सचिव रैडक्रास सोसायटी मंगेश सूद, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, मैडिकल अधिकारी साहिलदीप सल्लण, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, मैनेजर निशा कुमारी, काउंसलर राजविंदर कौर, प्रशांत कुमार, रैडक्रास सोसायटी के सदस्य राजीव बजाज, रमेश कुमारी, सर्बजीत सिंह के अलावा मानव कुमार, दीपिका, अभिषेक पाठक, सुनील कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News