News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागमः प्रीतइंदर सिंह बैंस

पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागमः प्रीतइंदर सिंह बैंस

एस.डी.एम की ओर से तैयारियों संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक

होशियारपुर, 26 जुलाईः(TTT) जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। यह विचार एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम की तैयारियों संबंधी जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ की गई बैठक के दौरान रखे। इस दौरान अधिकारियों को ड्यूटियां सौंपते हुए उनको गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस संबंधी पुलिस लाइन ग्राउंड में किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों की ओर से निकाली जाने वाली झांकियां, बैरीकेडिंग, पार्किंग, स्टेज की सजावट, बैठने के प्रबंधओं, साफ-सफाई, पुरस्कारों व प्रशंसा पत्र का वितरण, पीने वाले पानी, साउंड, रिफ्रेशमेंट, प्राथमिक सहायता, फायर टैंडर, सुरक्षा व ट्रैफिक प्रबंधों सहित अलग-अलग कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

एस.डी.एम ने बताया कि जिला स्तरीय समागम के दौरान जहां स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा, वहीं विलक्षण प्राप्तियों वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समागम में जिला पुलिस, पी.आर.टी.सी जहानखेलां, पंजाब होमगार्डज, एन.सी.सी, स्काउट्स व गलर्ज गाइड की टुकड़ियां परेड व मार्च पास्ट में हिस्ला लेंगी। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों के बच्चों की ओर से मास पी.टी. शो व देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अलग-अलग विभागों की ओर से विकास कार्यो को दर्शाती झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।

उन्होंने बताया कि समागम संबंधी पुलिस लाइन ग्राउंड में 8,9 व 12 अगस्त को रिर्हसलें होंगी, जबकि फुल ड्रैस रिहर्सल 13 जुलाई को होगी। इस मौके पर एस.पी मनोज ठाकुर, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डमाणा, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सुखबीर कौर, सुपरीडेंट आशा रानी, सुपरीडेंट बलकार सिंह, निर्मल कंग के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।